गोण्डा में शौच के लिए निकली दो किशोरियों के शव तालाब में मिलने से मचा हड़कंप 

 

फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य संकलित किये,सीओ ने परिजनो सहित ग्रामीणो से की पूछ-ताछ

दोनो किशोरियो के तालाब मे उतराता शव मिलने पर क्षेत्र मे तरह-तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म,पुलिस की माने तो डूबने से ही हुई मौत

 

गोण्डा।शौच के लिए घर से एक दिन पूर्व निकली एक गांव की दो किशोरियो का शव गांव के ही एक तालाब से उतराता मिलने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को ग्रामीणो की मदद से तालाब से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच कर साक्ष्य संकलित किये है।गांव में तरह-तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म पुलिस की माने तालाब मे डूबने से मौत हुई है।

थाना इटियाथोक क्षेत्र के छिछुली गांव की पूनम 16 पुत्री खुनखुन गौतम व प पम्मी 15 पुत्री राजकुमार दोनो किशोरिया शनिवार दिन के लगभग एक बजे गांव के पूरब स्थित कोटिया तालाब की ओर शौच के लिए गयी हुई थी।काफी देर बीत जाने के बाद जब दोनो किशोरिया वापस नही लौटी तो परिजन ढूढना शुरू किये लेकिन कुछ पता नही चल सका। काफी खोज बीन के बाद दोनो किशोरियो के परिजनो ने देर शाम थाने मे लिखित सूचना देते हुए।बच्चियो के चप्पल तालाब के किनारे मिलने पर यह संभावना जताई थी की अचानक पैर फिसल जाने से तालाब मे डूब गयी हो बचाने के चक्कर मे दूसरी भी डूब गयी हो।तालाब काफी गहरा होने के कारण ऐसा हो सकता है।

रविवार की सुबह ग्रामीणो ने दोनो बच्चियो के शव तालाब में उतराते देख इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से दोनो किशोरियो के शव तालाब से बाहर निकलवाया तो मौके पर मौजूद दोनो किशोरियो के परिजन ने अपनी पुत्रियो का पहचान कर रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

घटना स्थल पर पहुंची क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा व फोरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य संकलित कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सीओ ने परिजनो व ग्रामीणो से पूछताछ कर जानकारी ली है।

दोनो किशोरियो के मौत से जहा गांव मे सन्नाटा पसरा है परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है वही गांव क्षेत्र मे तरह-तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है।

प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया है की दो नाबालिग किशोरियो का शव गांव के ही एक तालाब से रविवार को उतराता मिला है परिजनो ने एक दिन पूर्व तालाब मे डूबने की शंका जाहिर करते हुए लिखित सूचना अंकित कराई थी की हो सकता तालाब के किनारे सींक चीरते हुए पैर फिसले से एक दूसरे को बचाने मे दोनो डूब गयी हो।दोनो शवो को तालाब से बाहर निकलवाया पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है शरीर पर किसी तरह कोई चोट के निशान नही मिले है।

 

Back to top button