युवती को अगवा कर बंधक बनाने का आरोप, तीन महिलाओं पर केस दर्ज
युवती को अगवा कर बंधक बनाने का आरोप, तीन महिलाओं पर केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र में एक युवती को अगवा कर उसे बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साथ ही युवती पर गलत काम करने का भी दबाव डाला जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने तीन महिलाओं के खिलाफ दास बनाने की नीयत से अपहरण करने, एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच सीओ हर्रैया को सौंपी गई है।
पैकोलिया थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने तहरीर में बताया है कि गत 23 अगस्त को उनकी बेटी के साथ गांव की रहने वाली युवती गुड़िया और गुड़िया की मौसी बाजार गए थे। जब शाम तक घर नहीं लौटे तो गुड़िया की मां शोभा देवी से पूछने गई। आरोप है कि शोभा ने बताया कि परेशान मत हो, एक हफ्ते में बेटी वापस आ जाएगी। उनकी बातों पर विश्वास कर कुछ दिन तक उन्होंने बेटी के आने का इंतजार किया। जब शोभा देवी के घर बेटी के बारे में पूछने गई तो कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और आनाकानी करने लगीं। 28 सितंबर को शोभा देवी के माध्यम से उनकी बेटी से मोबाइल पर बात हुई। आरोप है कि बेटी ने फोन पर बताया कि उसे जिन लोगों ने रखा है, वे गलत काम करवाने को कह रहे हैं। मुझे घर आना है। पीड़िता की मां को शक है कि गुड़िया व उसकी मौसी ने उनकी बेटी को कहीं दास बनाकर रखा है और उससे गलत काम करवाना चाहती हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शोभा देवी, उनकी बेटी गुड़िया और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबर आदि की मदद से छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
पैकोलिया थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने तहरीर में बताया है कि गत 23 अगस्त को उनकी बेटी के साथ गांव की रहने वाली युवती गुड़िया और गुड़िया की मौसी बाजार गए थे। जब शाम तक घर नहीं लौटे तो गुड़िया की मां शोभा देवी से पूछने गई। आरोप है कि शोभा ने बताया कि परेशान मत हो, एक हफ्ते में बेटी वापस आ जाएगी। उनकी बातों पर विश्वास कर कुछ दिन तक उन्होंने बेटी के आने का इंतजार किया। जब शोभा देवी के घर बेटी के बारे में पूछने गई तो कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और आनाकानी करने लगीं। 28 सितंबर को शोभा देवी के माध्यम से उनकी बेटी से मोबाइल पर बात हुई। आरोप है कि बेटी ने फोन पर बताया कि उसे जिन लोगों ने रखा है, वे गलत काम करवाने को कह रहे हैं। मुझे घर आना है। पीड़िता की मां को शक है कि गुड़िया व उसकी मौसी ने उनकी बेटी को कहीं दास बनाकर रखा है और उससे गलत काम करवाना चाहती हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शोभा देवी, उनकी बेटी गुड़िया और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबर आदि की मदद से छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।