बहराइच जिले में तालाब में फूल तोड़ने गई चार किशोरियों की डूबकर मौत
बहराइच: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतीजोर गांव में मंगलवार सुबह कमल का फूल तोड़ने गई चार बच्चियों की डूबकर मृत्यु हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। नवाबगंज थाना प्रभारी शीला यादव ने बताया कि सतीजोर गांव में रहनी वाली कुछ किशोरियों गांव किनारे स्थित तालाब में खिले कमल का फूल तोड़ने लगी। गांव की रहने वाली महक खातून (14), शरीकुल (13), साइबा (10) व सामिया (10) तालाब किनारे मौजूद थी, सामिया फूल तोड़ने लगी, अचानक वह गहरे पानी में चली गई, उसे बचाने के प्रयास में एक के बाद एक मौजूद किशोरी तालाब में चली गई, देखते ही देखते चारों डूब गई। डूबता देख शोर मचाने पर गांव के लोग बचाव के लिए दौड़े, तालाब से डूबी बच्चियों को बाहर निकाला गया, बाद चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बाद कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कैप्शन
नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतीजोर गांव में हादसे के बाद पसरा मातम