वाह अर्जेंटीना वाह!!
वाह अर्जेंटीना वाह!!अद्भुत अविश्वसनीय, सांसें रोक देने वाला! धड़कने बढ़ा देने वाला ये फुटबॉल 2022 का फाइनल मैच था।अगर इस मुकाबले को मैसी बनाम एम्बापे कहा जाय तो गलत नहीं होगा। मुझे याद नहीं जब हाल के कुछ वर्षों में इतना संघर्षपूर्ण और रोमांचक कोई फुटबॉल मैच का फाइनल हुआ हो। ये जीत अर्जेंटीना की कही जाय या मैसी की एकमत होना मुश्किल है।पहले हाफ में तो मैच एकतरफा जाता दिख रहा था लेकिन दूसरे हाफ में एम्बापे ने जो कमाल दिखाया उसके बखान को शब्द नहीं स्कोर दो दो पर छूटा फिर अतिरिक्त समय में स्कोर तीन तीन, लगा जैसे तू डाल डाल मैं पात पात! और अंततः निर्णय के लिए पेनाल्टी का सहारा लेना पड़ा और जैसा कि ख्यात है कि अर्जेंटीना पेनाल्टी शूट का अद्भुत खिलाड़ी है और वही हुआ और अर्जेंटीना चैंपियन हुआ।