सांसद खेल महाकुंभ में 25 दिसंबर तक पंजीकरण फिर शुरू जिला स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 28 जनवरी तक स्टेडियम में
सांसद खेल महाकुंभ में 25 दिसंबर तक पंजीकरण फिर शुरू जिला स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 28 जनवरी तक स्टेडियम में
उप्र बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से जिले के युवाओ को नई पहचान मिल रही है। इस खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश व देश स्तर पर खेलने का मौका दिलाने के लिए उन्हें खेल कॉलेजों में प्रवेश मिल सकेगा। जिले के लोगों ने इस महाकुंभ में सहयोग कर प्रतिभाओं को मौका दिया। इस महाकुंभ का दूसरा चरण 18 से 28 जनवरी 2023 तक जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों का पंजीकरण ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में नहीं हो सका है, वे 25 दिसंबर तक अपना पंजीकरण स्टेडियम में करा सकते हैं।
सांसद हरीश द्विवेदी रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सांसद खेल महाकुंभ में सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार जताते हुए द्विवेदी ने कहा कि जिले के 14 ब्लॉक एवं बस्ती नगर में जहां 788 क्रिकेट टीम ने प्रतिभाग किया है वही, खो खो में 680 टीमों ने , वॉलीबॉल मैं 580 टीमों में एवं सबसे ऐतिहासिक कबड्डी में 842 टीमों ने प्रतिभाग कर इस खेल महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाया। ब्लॉक केंद्रों पर विजेताओं व विजेता टीम के 6445 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कहा कि जिला केंद्र पर होने वाली प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों का पंजीकरण छूट गया था उनके लिए 25 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन स्टेडियम में शुरू हो रहा है।