छात्रा ने सरयू में लगाई छलांग लापता जांच में जुटी पुलिस

छात्रा ने सरयू में लगाई छलांग लापता जांच में जुटी पुलिस

उप्र बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र लुम्बनी-दुद्धी मार्ग पर स्थित सरयू नदी के माझाखुर्द घाट पर एक किशोरी लगभग शाम चार बजे नदी में छलांग लगा दी। वह नदी किनारे अपना स्कूल बैग रखा और नदी में कूद गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना कलवारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां बैग मिला।

छात्रा का बैग लेकर चौकी पर लोगों से जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी बीच वहां पर किशोरी का भाई पहुंचा। उसने बताया कि यह बैग उसकी बहन पूजा यादव निवासी चनगहिया थाना कलवारी का है। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कराया। देर शाम तक उसकी तलाश जारी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय नायब तहसीलदार स्वाती सिंह भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

Back to top button