खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से लगीआग से एक झुलसा
खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से लगीआग से एक झुलसा
उप्र बस्ती जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के बखरिया गांव में आयुर्वैदिक हॉस्पिटल के
पास बखरिया निवासी बाबूलाल गौतम की पत्नी सुबह गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। अचानक गैस सिलेंडर के पाइप के लीकेज होने के कारण आग पकड़ लिया। वह शोर मचाकर घर से बाहर भागी। आग लगने पर अफरातफरी मच गई। मौके पर काफी भीड़ जुड़ गई। बाबूलाल गौतम सिलेंडर को लेकर बाहर फेंकने के लिए जैसे ही दौड़े तभी वह सिलेंडर लेकर के गिर पड़े, जिससे वह झुलस गए। लोगों ने किसी तरह सिलेंडर को बाहर फेंका। फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पाया।