बीडीए ने अवैध निर्माण पर चार भवन किया सील

बीडीए ने अवैध निर्माण पर चार भवन किया सील

उप्र बस्ती जिले में अवैध निर्माण पर बस्ती विकास प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाया है। लगातार नोटिस देने के बाद भी भवन स्वामियों ने समुचित जवाब नहीं दिया तो सीलिंग का नोटिस देते हुए भवन को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई डीएम रवीश गुप्ता के निर्देश पर की गई।
बीडीए ने बुधवार को शहर में सीलिंग अभियान चलाया। पूर्व में इन भवनों के स्वामियों को नोटिस दिया गया था। कार्रवाई के तहत सुशील टिबड़ेवाल के चैनपुर ब्रिज सर्विस लेन रोड बस्ती भवन को सील किया गया। यह भवन बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण किया जा रहा था। महुड़र स्थित एनएच-28 पर हुंडई एजेन्सी के सामने स्थित कृष्ण गोपाल चौधरी के भवन को सील किया गया। यह भवन ग्रीन बेल्ट में स्थित है। इसका भवन मानचित्र पास नहीं हो सकता है। मनहनडीह स्थित सूर्या अस्पताल के पीछे हरेन्द्र नाथ त्रिपाठी और महेन्द्र नाथ त्रिपाठी दो भाइयों के भवन के सीलिंग की कार्रवाई की गई। यह भवन पूर्व में स्वीकृत मानचित्र के अनुसार नहीं बनाया गया। मानचित्र के विपरीत निर्माण के चलते भवन को सील किया गया। इसके अलावा पवन कुमार मिश्रा के पटखौली मनौरी चौराहा फ्लाईओवर के पास बांसी रोड पर बन रहे भवन को सील किया गया। यह भवन बिना मानचित्र स्वीकृत के बन रहा था।

भवन सीलिंग के दौरान बीडीए के जेई हरिओम, अनिल कुमार व अन्य कर्मियों के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।

Back to top button