बीजेपी की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन,प्रयागराज में शोक की लहर

प्रयागराज। पूर्व विधायक मेंजा नीलम करवरिया की मौत के बाद प्रयागराज में शोक की लहर। प्रयागराज

बता दें कि काफी दिनों से नीलम करवरिया की तबीयत खराब चल रही थी। इसी दौरान उनका हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में एडमिट कर दिया गया था,जहा उनका इलाज चल रहा था। जहां देर रात उनका निधन हो गया।

सोशल मीडिया व फेसबुक के माध्यम से देर रात 10:00 बजे से ही उनकी मौत की खबर आनी शुरू हो गई लेकिन खबर की पुष्टि तब तक नहीं हो पाई थी।यह सूचना उनके निजी प्रतिनिधि जितेंद्र शुक्ला ने फेसबुक के माध्यम से समस्त प्रयागराज की जनता को यह सूचित करते हुए कहा की अब हमारे बीच भाभी मां,पूर्व विधायक नीलम करवरिया नहीं रही।

जैसे ही यह सूचना लोगों तक पहुंची शोक की लहर दौड़ गई।

BJP विधायक रहीं नीलम करवरिया को लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। यही कारण है कि वह कुछ दिनों से हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थीं। हालत ज्यादा गंभीर होने से डॉक्टर गुरुवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिये थे, लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हो रहा था। देर रात अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर पंहुचने लगे।उनकी दो बेटियां समृद्धि व साक्षी करवरिया और एक बेटा सक्षम है।

Back to top button