पहली बारिश में खुल रही विकास की पोल, सड़क दे रही मौत को निमंत्रण

पूर्वोत्तर भारत का प्रमुख मार्ग, बांग्लादेश सीमा फूलबाड़ी से भी जुड़ा है यह मार्ग

अशोक झा, सिलीगुड़ी: पहली बारिश में ही राज्य सरकार के विकास या यू कहे राजनीतिक द्वेष पूर्ण भावना का जीवंत उदाहरण है महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल फूलबाड़ी हाई स्कूल हाइवे मार्ग। पहली बारिश में सड़क पर गड्ढा या यह कहें की गड्डे में सड़क तब्दील हो गया है। यह मार्ग सामरिक दृष्टिकोण,
, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन विकास के अति महत्वपूर्ण है। यह क्षेत्र पूर्वोत्तर से कोलकोता या बागडोगरा एयरपोर्ट जाने वालों का एक मात्र लाइफलाइन सड़क है। इस मार्ग पर कई बड़े और अच्छे नर्सिंग होम है। इसके साथ बांग्लादेश से जुड़ा फूलबाड़ी इमिग्रेशन चेकपोस्ट और बॉर्डर है। इस मार्ग से जुड़ा दर्जनों उद्योग है जिससे हजारों लोगों की रोजी रोटी मिलती है। बड़ा राजस्व सरकार के खजाने में जाता है। इसके कुछ ही दूरी पर फूलबाड़ी टोल है जहां वाहनों से टोल वसूला जाता है। लेकिन बेहाल और बदहाल सड़क को ओर किसी का ध्यान नहीं है आखिर क्या?अब तो चर्चा इस बात की हो रही है की यह सड़क डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा ओर जलपाइगुड़ी लोकसभा क्षेत्र में आता है। विधानसभा ओर लोकसभा में टीएमसी को पराजय का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से ही इस और विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चर्चा यह भी है की मुख्यमंत्री का लोकप्रिय प्रोजेक्ट भोरेर आलो गजलडूबा जाने के लिए यह एक प्रमुख मार्ग है। यहां तक कि कुचबिहार, जलपाइगुड़ी, अलीपुरद्वार से उत्तरकन्या आने वाले नेताओं, मंत्री और जनप्रतिनिधियों को भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है। बिहार, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश से इलाज के लिए आने वाले रोगी इस मार्ग से गुजरते समय जीवन की आशा छोड़ सामने यमराज को देखने लगते है। लोगों की मांग है की अविलंब इस मार्ग पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार ध्यान दे। उत्तर बंगाल उन्नयन मंत्री, सांसद, विधायक के साथ पूर्वोत्तर के विकास मंत्री को भी इस और विशेष ध्यान देकर सड़क का निर्माण करना होगा। क्योंकि आने वाले दिनों में दुर्गापूजा में आने वाले पर्यटकों के सामने राज्य उपहास का केंद्र ना बने।

Back to top button