सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में भीषण अग्निकांड, कई दुकानें जलकर खाक

अशोक झा, सिलीगुड़ी: शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले विधानमर्केट में भीषण अग्निकांड की घटना घटी है। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं है। अब तक चार दुकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। आग जल रही है। पूरा इलाका काले धुएं से ढका हुआ है. चौक बाजार में दहशत फैल गई। इस दिन दमकल की एक गाड़ी नहीं चली, जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। दूसरे इंजन से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Back to top button