अश्लील विडियो कॉल कर IAS से मांगे डेढ़ करोड़

लखनऊ: एक IAS अफसर को अश्लील विडियो कॉल कर साइबर जालसाजों ने डेढ़ करोड़ रुपये मागे हैं। हजरतगंज बटलर पैलेस अधिकारी आवास टॉवर नंबर-2 में रहने वाले IAS अफसर राम सिंह वर्मा यूपीएसआरटीसी में एडिशनल डायरेक्टर हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि 24 सितंबर की रात करीब दस बजे अज्ञात नंबर से उनके पास विडियो कॉल आई। कॉल रिसीव करने पर युवती अश्लील हरकतें करती दिखी। उन्होंने कॉल काट दी। कुछ देर बाद अज्ञात नंबर से कॉल कर साइबर जालसाज ने डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की। विरोध करने पर बदमाश अश्लील विडियो पीड़ित के रिश्तेदारों, दोस्तों को भेजने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद कॉल न उठाने पर जालसाज मोबाइल पर मैसेज कर रोड ऐक्सिडेंट करवाने की धमकी देने लगे। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है

Back to top button