शक्ति सिंह हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में भाजपा नेता के घर से पुलिस ले गई सीसीटीवी का डीबीआर
शक्ति सिंह हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में भाजपा नेता के घर से पुलिस ले गई सीसीटीवी का डीबीआर
उप्र बस्ती जिले के बजरंग दल के पूर्व प्रदेश संयोजक रहे रमेश प्रताप सिंह के बेटे शक्ति की अपहरण के बाद हत्या में नामजद आरोपित युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। शनिवार को हिरासत में लेकर पुलिस अधिकारियों की और से उससे कई घंटे पूछताछ की गई। देर रात तक पूछताछ जारी रही। हालांकि शुरुआती पूछताछ व घटनास्थल पर उसकी मौजूदगी के सबूत पुलिस अभी नहीं मिली है। वही मुख्यारोपी भाजपा नेता राना नागेश प्रताप सिंह के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को नगर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि इसमें रिकॉर्ड फुटेज की मदद से घटनाक्रम से जुड़े अहम सुराग हाथ लग सकेंगे।
एसपी गोपालकृष्ण चौधरी का कहना है कि हत्याकांड से संबंधित आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
नगर थाने के रानीपुर निवासी शक्ति सिंह का अपहरण कर हत्या करने और शव छिपाने के आरोप में पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के बेटे और भाजपा नेता राना नागेश प्रताप सिंह सहित चार के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। हत्या के पीछे पांच दशक पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अन्य एंगल पर भी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस की मानें तो वारदात के बाद से ही सभी आरोपितों का मोबाइल फोन बंद चल रहा है। इसकी वजह से उनकी लोकेशन ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा है। कॉल डिटेल का भी पुलिस बारीकी से अध्ययन कर रही है, जिससे कोई क्लू हाथ लग सके। एसपी के आदेश पर नगर थाने के साथ ही एसओजी व स्वॉट टीमें भी हत्याकांड के आरोपितों की तलाश में जुटी हैं।
शक्ति सिंह की हत्या शक्ति सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके सिर पर किसी भारी चीज से हमला करने की बात कही गई है। वह भी एक दो नहीं कुल 17 वार किए गए हैं। यह हथियार धारदार नहीं है। ऐसे में यह लाठी, भारी पत्थर या फिर कुछ और भारी सामान हो सकता है। घटनास्थल की छानबीन के बाद यह साफ हो चुका है, कि हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया गया है। इन सबसे अहम सवाल पुलिस के लिए यह पता लगाना है कि आखिर शक्ति सिंह की हत्या कहां की गई। अपहरण करने के बाद किसी गाड़ी से उसे कहां ले जाया गया। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कब और किस गाड़ी से आरोपी पहुंचे थे। इन सब सवालों की तलाश में पुलिस जुटी है।
थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह का कहना है कि आरोपी नागेश सिंह के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ सभी सवालों का जवाब भी सामने आ जाएगा।