टिन शेड पाइप में उतरे करंट के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
गोंडा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर लगे टिन शेड के पाइप में करंट उतरने से बड़ा हादसा हो गया। करंट के चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इटियाथोक थाना क्षेत्र के सिसई बहलोलपुर गांव निवासी राम औतार (40) पुत्र राम लोटन ने गांव के ही सिद्धार्थ मिश्र से रहने के लिए कमरा किराए पर ले रखा था। घर के बाहर टिन शेड के ऊपर से निकले विद्युत के तार में कट होने से करंट आ रहा था। बताया जाता है कि राम औतार ने मंगलवार सुबह टिन शेड में लगे लोहे के पाइप को जैसे ही हाथ लगाया कि करंट की चपेट में आने से बेहोश होकर वहीं गिर गये। घर के बाहर आए स्वजन ने आनन फानन में केबल काटी,तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। राम औतार की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक अभी अविवाहित था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पाण्डेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।