सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावी को स्वर्ण पदक देकर किया सम्मानित

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावी को स्वर्ण पदक देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट-श्रीकांत पांडेय

उप्र सिद्धार्थनगर जिले में मंगलवार को सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु के आठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्हें शिक्षा के प्रति गंभीर होना पड़ेगा। शिक्षा से ही देश का विकास संभव है और इसकी जिम्मेदारी युवाओं की ही है। सिद्धार्थ विवि में डिजीटल लाइब्रेरी बनाने के लिए उन्होंने प्रोजक्ट बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि एक से दो करोड़ का अनुदान मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे छात्रों की विदेश में पढ़ाई आसान की है जो आर्थिक दिक्कत की वजह से नहीं पढ़ने जा सकते था। उन्होंने कहा कि एमओयू भरा कर विदेश से ऑनलाइन शिक्षा देने की शुरुआत की है। यह ऐसा कदम है जिससे दुनिया के किसी भी देश से शिक्षा ग्रहण करना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि मैं आज हवाई मार्ग से दीक्षांत समारोह में भाग लेने आई हूं तो देखा कि बाढ़ आई हुई है। बाढ़ से नुकसान भी हो रहा होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को कृषि के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि इस बार 58161 छात्रों को उपाधि मिली है इनमें से छात्रों की संख्या मात्र 38 फीसदी ही हैजबकि छात्राओं की तादाद 62 फीसदी है। उन्होंने बताया कि 30 को पीएचडी की उपाधि दी गई है इसमें भी छात्राएं आगे हैं।
22 छात्राओं को जबकि आठ छात्रों को पीएचडी की डिग्री मिली है। उन्होंने सिद्धार्थनगर व श्रावस्ती जिले के चयनित सौ आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों में मल्टी किट भेंट किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय उच्च तिब्बत संस्थान वाराणसी के कुलपति प्रो डॉ.वड़ छुग दोर्जे नेगी, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, कुलपति कविता शाह, कुल सचिव अमरेंद्र सिंह, यूपी विस में नेता प्रतिपक्षा माता प्रसाद पांडेय, विधायक श्यामधनी राही, विधायक सैय्यदा खातून, डीएम डॉ.राजा गणपति आर, एसपी प्राची सिंह आदि मौजूद रहे।
————————-

Back to top button