अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार को 38 लाख की आर्थिक सहायता, भूमि भी अलॉट

रायबरेली। अमेठी के सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवार को राज्य सरकार की ओर से आज 38 लाख रुपए की सहायता का चेक और 4:50 बीघा जमीन का भूमि आवंटन प्रपत्र जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान एवं ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज पांडे ने सौंपा। उनके साथ डीएम हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह और एसडीएम आदि अधिकारी रहे।
डॉ मनोज पांडे ने कल ही गोलीकांड में मारे गए शिक्षक सुनील कुमार के पिता रामगोपाल मां श्रीमती राजवती और भाई बहन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कराई थी। पीड़ित परिवार की मदद में मुख्यमंत्री ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में आज अत्याचार से उत्पीड़ित फंड से माता-पिता को 33 लाख रुपए और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से ₹500000 की आर्थिक सहायता दी गई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवार को चार बीघा साथ बिस्वा भूमि का आवंटन प्रपत्र भी दिया गया है।
विधायक मनोज पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी आश्वासन दिया है। यह आश्वासन भी जल्द ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

Back to top button