दरवाजे की जमीन हड़पने की कोशिश एसपी से बचाने की मांग
दरवाजे की जमीन हड़पने की कोशिश एसपी से बचाने की मांग

उप्र बस्ती कोतवाली क्षेत्र के महरीखावां निवासी रामचन्द्र मिश्र ने एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र देकर महरीखांवा स्थित मकान के आस-पास की जमीन को दबंगों से बचाने की मांग की है। पत्र में रामचन्द्र मिश्र ने कहा है एक व्यक्ति ने उनके घर के पास जमीन बैनामा कराया। जमीन की चौहद्दी गलत दर्ज कराया। अब उसी चौहद्दी के आधार पर उनके गेट, सहन व रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा कर लेना चाहते हैं। इससे मोहल्ले में भी तनाव बना हुआ है। शिकायत करने पर मारपीट की धमकी देते हैं। रामचंद्र मिश्र ने पुलिस उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि महरीखावां स्थित उनके मकान के आस-पास की जमीन को दबंगों से बचाया जाय और उनकी सुरक्षा हो, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हो।