बजाना हो तो कम ध्वनि वाले छोटे स्पीकर बॉक्स बजाओ, लॉन में नहीं बजेगा डी.जे.

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री और बनारस के सांसद श्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी संसदीय कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई के लिए वाराणसी कैंट के भाजपा विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव बैठे थे। लगभग 3 बजे जैसे ही वे उठने वाले थे, तभी भेलूपुर थाना अंतर्गत, गोपाल विहार कालोनी (महमूरगंज) में रहने वाली श्रीमती कृष्णा सोमानी, इलाके के लोगों के साथ पहुँचीं और कालोनी से सटे चौरसिया मैरेज लॉन के डी.जे. की शिकायत की और बताया कि पुलिस को बार-बार शिकायत के बाद भी चौरसिया लॉन में डी.जे. की धमक से आसपास के नागरिकों की हृदय गति असामान्य हो जाती है और सभी के स्वास्थ्य और नींद पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। दिन में भी डी.जे. और वूफर सिस्टम की तेज धमक से घरों की खिड़कियाँ और दरवाजे हिलते हैं। इतना सुनते ही विधायक सौरभ श्रीवास्तव का पारा चढ़ गया और उन्होंने चौरसिया लान के मालिक को फोन करके कहा कि पहले भी आपकी शिकायत आयी है और यह अंतिम बार आपको चेतावनी दी जाती है कि अब आप अपने लॉन में डी.जे. की अनुमति नहीं देंगे। लॉन मालिक ने जवाब दिया कि हम रात 10 बजे के बाद नहीं बजायेंगे। इस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि कानून के मुताबिक़ दिन के लिए भी ध्वनि की सीमा निर्धारित है और दिन के दौरान या रात्रि 10 बजे से पहले भी, आप खुली हुई जगह में डी.जे. कैसे बजा सकते हैं? लिहाजा अगर लॉन में संगीत बजाना हो तो मद्धिम ध्वनि के स्पीकर इस तरह बजाइये कि स्पीकर की आवाज बाहर नहीं जाए और आपकी आवाज से लॉन के आसपास के लोगों को कोई परेशानी नहीं हो अन्यथा आपका लॉन बंद कराने के लिए अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। भाजपा विधायक की दो टूक चेतावनी सुनने के बाद लॉन मालिक ने कम वॉट वाले, धीमी आवाज के स्पीकर को लगाने की बात मान ली और यह भी वादा किया कि रात 10 बजते ही स्पीकर बॉक्स को नियमानुसार स्विच ऑफ करा दिया जायेगा। जनसुनवाई में त्वरित न्याय मिलने के साथ ही, शिकायतकर्ता श्रीमती कृष्णा सोमानी और उनके साथ आये लोग, खुशी-खुशी अपने घरों को लौट गए।

समाचार प्रदाता:

(चेतन उपाध्याय)
स्वतंत्र पत्रकार, समाजसेवी और प्रेरक वक्ता;
संस्थापक सचिव, ‘सत्या फाउण्डेशन’
Mobile: 9212735622
YouTube: Satya Foundation Varanasi
X: @chetanupadhyaya

Back to top button