नाती पत्नी के साथ मिलकर किया नानी की हत्या

नाती पत्नी के साथ मिलकर किया नानी की हत्या

उप्र बस्ती जिले में बेटी के घर रहने आई महिला की दामाद, नाती और नाती की पत्नी ने मिलकर हत्या कर दी। शहर कोतवाली के अमरुतहिया रौता चौराहा क्षेत्र में हुई वारदात का मंगलवार को सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी व कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने खुलासा किया। बताया कि संपत्ति की लालच में इस वारदात तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। आरोपी माता प्रसाद पाठक व उसकी पत्नी संध्या पाठक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त सीमेंट की ईंट, चादर आदि बरामद कर लिया है।

सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थानांतर्गत पड़िया की रहने वाली राधिका देवी गत 16 अक्तूबर को अपनी बेटी के घर रहने आई थीं। 18 अक्तूबर को संदिग्ध हाल में उनकी मौत हो गई थी। मृतका के देवर ने हत्या का आरोप लगाते हुए सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। यहां अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर विवेचना बस्ती कोतवाली में ट्रांसफर कर दी गई थी। विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपी गई। खुलासे के लिए दो टीमें गठित कर दी गईं। घटनास्थल के निरीक्षण व फोरेंसिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर घटना में मृतका राधिका देवी के नाती माता प्रसाद पाठक, उसकी पत्नी संध्या पाठक और दामाद अष्टभुजा पाठक का नाम प्रकाश में आया। कोतवाल ने संदेह के आधार पूछताछ करने के लिए माता प्रसाद पाठक व उसकी पत्नी संध्या पाठक थाने पर बुलाया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राधिका देवी का कोई पुत्र नहीं था। उन्होंने अपनी समस्त चल अचल सम्पत्ति अपने नाती माता प्रसाद के नाम रजिस्टर्ड वसीयत कर दी थी। इसके बाद से माता प्रसाद बार-बार उस जमीन को बेचने के लिए अपनी नानी राधिका से कहता था। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुईं। पुलिस के अनुसार इसके बाद माता प्रसाद योजनाबद्ध तरीके से अपनी नानी को अपने घर रौता चौराहा अमरुतहिया 16 अक्तूबर को ले आया। 18 अक्तूबर को राधिका देवी की हत्या कर दी।

Back to top button