BJP MLA ने एसडीएम से कहा कानूनगो से रिश्वत में लिए गए ₹ 5000 दिलवाएं
यूपी के लखीमपुरखीरी जिले में बुधवार को एसडीएम अश्विनी सिंह के कार्यालय के सामने भाजपा के लखीमपुर से विधायक योगेश वर्मा स्कूटी से पहुंचे। एसडीएम को भी वही बुलवाया। कहा मेरे पुराने मिलने वाले आरएसएस के खंड कार्यवाह से एक कानूनगो ने मेढ़ नपाई के लिए ₹ 5000 रिश्वत ली है। नपाई नही कराई । एसडीएम साहब रुपये दिलवाइये वरना मैं हटूंगा नही। यह नपाई 6 वर्ष से लम्बित है।विधायक ने कार्यवाई का भरोसा दिलाया तब विधायक हटे। काफी देर हंगामा होता रहा।