गोण्डा के चौक में ज्वेलरी शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ

गोंडा। शहर के चौक बाजार के सर्राफा मार्केट में गुरुवार को स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स पर ज्वैलरी शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ। शो रूम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसियेशन के संस्थापक/अध्यक्ष कैलाश चंद जैन सर्राफ और प्रांतीय सह संयोजक आदेश जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उसके बाद संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया और संजय रस्तोगी ने नारियल फोड़कर आये हुए अतिथियों का स्वागत करके शाल पहनाकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया। उसके बाद सर्राफा एसोसियेशन के संस्थापक/अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने शोरूम के मालिक जमुना प्रसाद रस्तोगी और संजय रस्तोगी को तिलक लगाकर चांदी की कटोरी देकर आशीर्वाद दिया और खूब तरक्की करने का भी आशीर्वाद दिया। उद्घाटन के दौरान जमुना प्रसाद रस्तोगी, राजीव रस्तोगी ,संजय रस्तोगी,शिव कुमार सोनी,राजीव रस्तोगी नगर पंचायत अध्यक्ष खरगूपुर, हेमलता रस्तोगी, सुधीर सोनी, दुर्गेश श्रीवास्तव, उत्कर्ष रस्तोगी, भोलानाथ सोनी सहित काफी लोग मौजूद रहे।