Basti News: पकौड़ी चौराहा का नाम स्वामी विवेकानंद चौक का प्रस्ताव मिली मंजूरी
Basti News: पकौड़ी चौराहा का नाम स्वामी विवेकानंद चौक का प्रस्ताव मिली मंजूरी
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र का समग्र विकास हो, गंदगी से मुक्ति मिले इस दिशा में पालिका सदस्यों के सहयोग से सामूहिक प्रयास किये जा रहे हैं। अनेक वार्डो में जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के साथ ही नाली, खडंजा, सड़क का आवश्यकतानुरूप निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने सभासदाे से कहा कि अपने-अपने वार्डो में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने की दिशा में स्वयं प्रयास करें। जो विषय संज्ञान में लाये जाते हैं उनका प्राथमिकता से निराकरण कराया जाता है।
बोर्ड की बैठक में सभासद रमेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, जगदीप श्रीवास्तव ने निराश्रित गोवंश को सड़क, मुहल्लों में छोड़ने पर जुर्माना लगाये जाने, दूसरी बार पकड़े जाने पर पशु को जप्त कर विधिक कार्यवाही किये जाने का सुझाव दिये। इसके अतिरिक्त जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रक्रिया का सरलीकरण किये जाने, पिकौरा बख्श में लीकेज को ठीक कराये जाने, अमृत योजनार्न्तगत पेयजल पाइप हेतु डाली गई पाइप लाइन को इण्टर कनेक्ट कर पेयजल आपूर्ति कराये जाने पर विचार के साथ ही प्रस्ताव स्वीकृत किये गये।