Basti News: मेडिकल कॉलेज के चार डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई कटा वेतन

Basti News: मेडिकल कॉलेज के चार डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई कटा वेतन

उप्र बस्ती जिले के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजीडेंट और इंटर्न में हुए मारपीट के मामले में प्रधानाचार्य ने कार्रवाई की है। जांच टीम की रिपोर्ट पर चार डॉक्टरों का वेतन काटा है।

बता दें कि 24 अक्तूबर की शाम को मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजीडेंट और इंटर्न के बीच विवाद हुआ था। जिसमें डॉ. कुलदीप गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कॉलेज के ही जूनियर रेजीडेंट डॉ. सरफराज, डॉ. अमर और डॉ. शैलेंद्र ने उन्हें मारापीटा था। मामले में कॉलेज प्रशासन ने जांच टीम गठित की थी। सीएमएस डॉ. समीर श्रीवास्तव की अगुवाई में डॉ. बीएल कन्नौजिया, डॉ. प्रवीण गौतम, डॉ. अमित सिंह ने जांच की। सोमवार को रिपोर्ट प्रधानाचार्य को सौंप दिया।
समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट में दोनों पक्षों को गलत ठहराया है। ऐसे में प्रधानाचार्य ने डॉ. कुलदीप, डॉ. सरफराज का छह दिन का और डॉ. शैलेंद्र व डॉ. अमर का तीन दिन का वेतन काटा है। साथ ही अन्य को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

Back to top button