Basti News: अयोध्या की ओर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन रूट डायवर्ट
Basti News: अयोध्या की ओर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन रूट डायवर्ट

उप्र, बस्ती व लखनऊ की और फोरलेन पर जा रहे है तो जान लीजिए कि मार्ग परिवर्तित रहेगा। रामनगरी अयोध्या धाम में दीपोत्सव कार्यक्रम की वजह से यह परिवर्तन किया गया है। मालवाहक, भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम व ट्रैक्टर पर अयोध्या की और जाने पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से ही प्रतिबंध रहेगा। दीपावली के दिन यानी 31 अक्टूबर को 12 बजे तक तक लागू रहेगा। रोडवेज बस पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।
सीओ ट्रैफिक सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से ही लखनऊ की ओर से अयोध्या धाम होकर गोरखपुर-वस्ती की और जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से ही जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की और रूट डायवर्ट किया जाएगा। बस्ती उत्तरौला गोंडा-बलरामपुर की और से अयोध्या धाम होकर बराबंकी को ओर भेजा जाएगा। जनपद से लखनऊ के लिए वैकल्पिक मार्ग कलवारी, टांडा, आंबेडकरनगर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर लखनऊ की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।