रायबरेली में पटाखों के विस्फोट से किशोर की मौत, चार गंभीर झुलसे
रायबरेली। दीपावली पर पटाखों के विस्फोट करते दौरान पांच लोग झुलस गए। एक किशोर की मौत हो गई ।
जिले के गुरूबख्सगंज थाना क्षेत्र के गांव लालबहादुर का पुरवा निवासी किशोर सुशील कुमार पटाखा विस्फोट के दौरान झुलस गया। उसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि भदोखर के गांव बरगदहा निवासी अमित, हरचंदपुर कस्बा निवासी प्रेमप्रकाश, मिलएरिया थाना के अंबेडकरनगर निवासी संजय और गदागंज थाना के मिश्रापुरधूता निवासी अभय 18 वर्ष पटाखों के विस्फोट दौरान गंभीर झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।