Basti News: एडीजी ने छठ की तैयारियो का जायजा लेने पहुंचे बस्ती पुलिस अफसरों की बैठक

Basti News: एडीजी ने छठ की तैयारियो का जायजा लेने पहुंचे बस्ती पुलिस अफसरों की बैठक

उप्र, गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डा. केएस प्रताप रविवार को बस्ती जिले में छठ पूजा और लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों का जायजा लेने बस्ती पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने आला पुलिस अफसरों संग बैठक कर क्राइम कंट्रोल पर चर्चा करते हुए 13 नवंबर को आंबेडकरनगर में होने वाले उपचुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बैठक में आईजी बस्ती रेंज आरके भारद्वाज, एसपी गोपालकृष्ण चौधरी, एएसपी ओपी सिंह सहित सभी क्षेत्राधिकारियों से उनकी तैयारियों की जानकारी ली। आईजी ने अधिकारियों के साथ कुआनो नदी के अमहट घाट स्थित विसर्जन घाट और छठ पूजा स्थल का जायजा भी लिया। यहां मौजूद नगरपालिका कर्मियों से भी तैयारियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही राज्य आपदा मोचन दल के सदस्यों से बातचीत कर पूरी तरह सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। अमहट घाट से लौटने के बाद एडीजी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि त्योहारों के संपन्न होने के बाद जोन के प्रत्येक जिले में टॉप टेन अपराधियों की सूची की समीक्षा होगी। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में तेजी नजर आएगी। इस दौरान आईजी आरके भारद्वाज ने बताया कि परिक्षेत्र में वर्तमान में कोई भी माफिया चिन्हित नहीं है। एडीजी ने कहा कि ज्यादातर लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार रात से सोमवार तक होगा। घाट पर किए गए बैरिकेडिंग, क्रेन आदि की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि छठ पूजा को भी शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा।

यह पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। जहां-जहां तालाब, नदी के किनारे छठ पूजा होती है, वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश पुलिस अफसरों को दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम भी घाट पर मुस्तैद कर दी गई है। उन्होंने पड़ोसी जनपद आंबेडकरनगर में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भी जनपद में पूरी तरह सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

Back to top button