Basti News: सल्टौआ ब्लाक के 22 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

Basti News: सल्टौआ ब्लाक के 22 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

उप्र बस्ती जिले के सल्टौआ ब्लॉक क्षेत्र के 22 क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) ने मंगलवार को सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इससे संबंधित ज्ञापन बीडीओ अनिल कुमार यादव को उनके कार्यालय में सौंपा। ब्लॉक में कुल 91 सदस्य हैं। सदस्यों ने प्रमुख प्रतिनिधि पर तानाशाही रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह का कहना है कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनकी कोई बुनियाद नहीं है।
बीडीओ अनिल कुमार यादव का कहना है कि इस्तीफा उनके स्तर से स्वीकार्य नहीं होना है। ब्लॉक स्तर की उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। अन्य शिकायतों के संबंध में आला अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि प्रमुख प्रतिनिधि ने गुमराह करके हम लोगों का प्रमाण पत्र अपने पास जब्त कर लिया है। उसे तत्काल दिलवाया जाए। कहा कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद जितनी भी बैठक हुई, उसका भत्ता हम लोगों को नहीं दिया गया। जब भी बैठक हुई सिर्फ कागजी कोरम पूरा करके लेबर बजट पास करा लिया जाता है। बैठक में उनकी संख्या न के बराबर रहती है। बजट पर चर्चा कभी नहीं होती है। अखबार के माध्यम से उन्हें पता चलता है कि लाखों का लेबर बजट पास हो गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की तानाशाही से हम लोग हतोत्साहित हैं। हम सभी लोग अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं। इस दौरान संजय कुमार, सरिता यादव, महेश कुमार, सुमन, जमुना, मीरा, रधेश्याम, सुरेंद्र, उर्मिला, सरोज, कमलेश, हरिराम, रमेश।

Back to top button