UP News: अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू हुआ रूट डायवर्जन
UP News: अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू हुआ रूट डायवर्जन
उप्र, अयोध्या रामनगरी में 9 नवंबर शनिवार से 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो रही है।रामजन्म भूमि पर मंदिर बनने के बाद इस परिक्रमा में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। परिक्रमा शनिवार शाम 06:32 बजे से शुरू होकर रविवार दोपहर बाद 04:45 बजे तक चलेगी। इसके लिए शनिवार दोपहर 12 से रविवार शाम छह बजे तक हल्के और भारी वाहनों का रूट बदला गया है।
लखनऊ से अयोध्या होकर गोरखपुर, बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर भेजा जाएगा।
कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कानुपर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, चांदसराय से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भेजा जाएगा। लखनऊ में आगरा एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर बस्ती व गोरखपुर की ओर जाना होगा।
सीतापुर, शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को आईआईएम रोड, दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर जाएगा।
• बहराइच से बाराबंकी की तरफ आने वाले वाहन टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल से रेउसा, बिसवां, सिधौली, खैराबाद होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। रामनगर, बाराबंकी में मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते भारी वाहनों कागुजरना प्रतिबंधित है।