कर्नलगंज समेत अन्य क्षेत्रों में करीब एक दर्जन लोगों को मिला खनन का लाइसेंस
गोण्डा। शासन के निर्देशानुसार जनपद एवं सब डिवीजन स्तर पर साधारण बालू मिट्टी के अवैध खनन/परिवहन के रोकथाम हेतु टास्क फोर्स गठित है,जिसके द्वारा सघन प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए अवैध खनन/परिवहन तथा बगैर भण्डारण लाइसेंस के बालू भण्डारण के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है, तथा वर्तमान में जनपद गोण्डा में स्वीकृत अनुज्ञाधारियों का विवरण निम्नवत है। जिसमें साधारण मिट्टी परमीशन क्षेत्र तहसील सदर गोण्डा में पुष्कल सिंह ग्राम ठोरहंस तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 4212 घन मीटर, सत्यवान ग्राम भगहर बुलन्द तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 5559 घन मीटर, जैनुद्दीन ग्राम बनघुसरा तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 2793 घन मीटर, अमरेन्द्र गिरि ग्राम पिपरा पदुम तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 6698 घन मीटर, ननकुन ग्राम पूरे शिवाबख्तावर तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 4896 घन मीटर, रामकुमार ग्राम ठोरहस तहसील सदर गोण्डा खनिज की मात्रा 5400 घन मीटर है। वहीं साधारण मिट्टी का परमीशन तहसील कर्नलगंज क्षेत्र में राम प्रताप सिंह ग्राम सिकरी तहसील कर्नलगंज उपखनिज की मात्रा 10939 घनमीटर, राम प्रताप सिंह ग्राम नगवाकला तहसील कर्नलगंज उपखनिज की मात्रा 9477 घनमीटर, हर्ष प्रताप सिंह ग्राम मुण्डेरवा तहसील कर्नलगंज उपखनिज की मात्रा 4032 घनमीटर, गुलफाम ग्राम चांदपुर तहसील कर्नलगंज उपखनिज की मात्रा 4944.60 घनमीटर, मोटू ग्राम चांदपुर तहसील कर्नलगंज उपखनिज की मात्रा 6717 घनमीटर का लाईसेंस निर्गत किया गया है।