गोण्डा में बाइक पर सवार  पति पत्नी को तंमचे के नोक पर बदमाशों ने लूटा 

सोने का हार,कान का झाला व नगदी सहित बाइक की चाभी भी बदमाश ले गये साथ 

गोण्डा।बाइक पर सवार होकर रिस्तेदारी के बहुभोज मे शामिल होने जा रही महिला व उसके पति को बाइक सवार बदमाशो ने तंमचे के बल पर दिन दहाड़े दिन के बारह बजे सोने का हार व सोने का कान का झाला मोबाइल फोन नगदी सहित बाइक की चाभी लूटकर फरार पीडित के तहरीर के बाद पुलिस बदमाशो के तलाश मे जुटी हुई है।

 

छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुलीखोरी के वन टांगिया गांव बुटहनी जंगल मे गामा के यहा मंगलवार को बहु भोज का आयोजन था।जिसमे उतरौला तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवादा के उनके समधी निजामुद्दीन व उनकी पत्नी शब्बा बाइक पर सवार होकर आ रहे थे।दिन के 12 बजे थे जैसे ही गांव के नजदीक मनवर नदी के पिपरही पुल के आगे टिकरी जंगल में  वन विभाग के पौधशाला के पास पहुंचे ही थे की दो बाइक सवार बदमाश तमंचा सिर पर लगा बाइक को रोक लिया।बाइक रूकते ही बदमाशो ने महिला शब्बा के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए गले मे पहने सोने का हार व सोने का झाला निकलवा लिया।बदमाशो ने निजामुद्दीन के पास नगद रखे एक हजार रूपए व मोबाइल लूटकर साथ मे बाइक की चाभी लेकर फरार हो गए ।

पीडित किसी तरह पैदल चलकर बुटहनी जंगल पहुंच अपने रिस्तेदार से सारी बात बताई तो इन लोगो द्वारा मोबाइल फोन से डायल 112 व छपिया पुलिस को सूचना तो तत्काल छपिया पुलिस मौके पर पहुंच बदमाशो की खोजबीन मे जूटी है ।दिन दहाडे हुई इस लूट की घटना से वन टांगिया गांव सहित क्षेत्र मे दहशत व्याप्त है।पीड़ित निजामुद्दीन ने दिन दहाडे हुई लूट के सम्बन्ध मे छपिया पुलिस को लिखित तहरीर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत मे लेकर पुछ-ताछ कर रही है।

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल राय ने बताया है की मामले की जानकारी है पीड़ित के तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button