Siddhrat Nagar News: नगर पंचायत भारतभारी के रामलीला में हुआ धनुष यज्ञ का मंचन
Siddhrat Nagar News: नगर पंचायत भारतभारी के रामलीला में हुआ धनुष यज्ञ का मंचन
उप्र सिद्धार्थनगर जिले के आदर्श नगर पंचायत भारत भारी के वार्ड नंबर सात भरत नगर में चल रहे आठ दिवसीय रामलीला के पांचवें दिन धनुष यज्ञ की आकर्षक, मनभावन, दर्शनीय लीला का मंचन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ऊर्फ चंदू चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। धनुष यज्ञ की आकर्षक लीला के दौरान रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम व जनक का अभिनय भी उच्चकोटि का रहा।
राम लीला के प्रसंग में पांचवें दिन मिथिला के राजा जनक अपनी पुत्री सीता के ब्याह के लिए धनुष यज्ञ का आयोजन किया था। जिसमें मुनि विश्वामित्र के साथ राम-लक्ष्मण पहुंचे। यज्ञशाला में धनुष को भंग करने के लिए कई राज्यों के बड़े-बड़े वीर योद्धा राजकुमार पहुंचे, लेकिन शिव के धनुष को उठा न सके। मुनिवर की आज्ञा से भगवान श्रीराम ने धनुष को उठाकर तोड़ दिया। जिसके बाद मां सीता ने प्रभु श्रीराम के गले में वरमाला डाल दी। जिस पर वहां पर शहनाई बज उठी और मधुर संगीत के साथ सुंदर नृत्य शुरु हो गया। शिव धनुष टूटने का समाचार मिलने के बाद भगवान परशुराम स्वयंवर में पहुंचे और क्रोधित होकर कहने लगे, जिसने इस धनुष को भंग किया वह सभा से बाहर हो जाये, अन्यथा उपस्थित सभी राजा मारे जायेंगे। इतना सुनने के बाद लक्ष्मण आग बबूला हो गये और दोनो के बीच हुये तर्क पूर्ण संवाद को सुनकर बैठे दर्शक आनंदित हुये। भगवान राम के क्षमा मांगने के बाद परशुराम का क्रोध शांत हुआ और वह तपस्या करने के लिए पर्वत की ओर चले गए। मंचन के बाद सभी लोगों ने भगवान श्री राम-जानकी की आरती उतारी और जय श्रीराम के नारे लगाए।
कार्यक्रम में रामलीला समिति के अध्यक्ष सुखसागर पांडेय का अध्यक्ष ने इक्कीस हजार रुपए देकर रामलीला समिति का हौसला बढ़ाया । रामलीला समिति की ओर से आये हुए अतिथि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ध्रुव चंद गिरी ,राजन सिंह. अंकुर पांडेय. उदय शंकर श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।