महाकुंभ प्रयागराज में एम्स सौ बेड का बनाएगा अस्पताल

रायबरेली। महाकुंभ में आने वाले श्रद्वालुओं सेहत की देखभाल के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स-रायबरेली) प्रयागराज के परेड ग्राउंड में सौ बेड का
अस्थाई हॉस्पिटल प्रयागराज शहर बनाएगा।
एम्स के निदेशक अरविंद राजवंशी ने बताया कि इस अस्थाई अस्पताल में एम्स की ओर से बकायदा डॉक्टरों की टीम के साथ एक्स-रे और एमआरआई जांच के साथ ब्लड की सभी प्रकार की जांचें की जाएगी। एम्स के डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगी। इसके साथ ही गंभीर मरीजों को रायबरेली एम्स के लिए रेफर किए जाने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए बकायदा एम्स की एम्बुलेंस और टीम मौजूद रहेगी। एम्स की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था किए जाने के बाद श्रद्वालुओं का राहत जरुर मिलेगी।
98 करोड रुपए से बनेंगे 140 नए आवास :
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 98 करोड़ रुपए की नए 140 नए आवासीय भवन बनाए जाएंगे। बुधवार को एम्स के निदेशक प्रफेसर अरविंद राजवंशी ने भूमि पूजन किया। पांच नए आवासीय टावर के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। आवासीय परिसर में140 क्वाटर होंगे। इसमें 28 टाइप पांच और 28 टाइप चार के साथ 84 टाइप तीन के होंगे।

Back to top button