Basti News: लोन दिलाने के नाम पर 14 लाख ठगी केस दर्ज

Basti News: लोन दिलाने के नाम पर 14 लाख ठगी केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में कोतवाली पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर 14 लाख से अधिक रूपये ठगने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लोन न मिलने पर जब ग्राहकों ने पैसा मांगा तो जानमाल की धमकी दी जाने लगी। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी गई है।

सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अमिलिया निवासी विपिन कुमार यादव वर्तमान पता बड़ेवन बस्ती ने तहरीर में आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने बड़े लोन का लालच देकर कई ग्राहकों को अपने विश्वास में ले लिया। उनके विश्वास का फायदा उठाकर फरवरी 2024 में 14 लाख 73 हजार 829 रुपया हड़प लिया। इसकी जानकारी होने पर जब ग्राहकों ने पैसा वापस मांगना शुरू किया तो उन्हें धमकी दी जाने लगी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र के रहने वाले निगम साहनी और गोविन्द साहनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना बड़ेवन चौकी प्रभारी रामानन्द सिंह को सौंप दी गई है।

Back to top button