Basti News: प्रधानाध्यापक पर छात्रा से दुष्कर्म का केस दर्ज
Basti News: प्रधानाध्यापक पर छात्रा से दुष्कर्म का केस दर्ज
प्रधानाध्यापक पर छात्रा से दुष्कर्म का केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ पैकोलिया थाने की पुलिस ने विद्यालय की छात्रा से दुष्कर्म, परिवार को जानमाल की धमकी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेद्र कुमार यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में पीड़िता की मां ने कहा है कि उसकी 11 वर्षीय बेटी स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 15 सितंबर 2023 को उससे पानी मांगा। जब वह पानी लेकर कमरे में पहुंची तो प्रधानाध्यापक ने उससे अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। दूसरे दिन बेटी विद्यालय जाने को राजी नहीं हुई तो काफी पूछने पर उसने पूरी घटना बताई। उसने बताया कि गुरुजी ने कहा है कि यह बात किसी को बताओगी तो तुम्हारे पिता को मार देंगे। पीड़िता की मां ने सारी बात पति को बताई। परिवार का आरोप है कि जब वह लोग प्रधानाध्यापक से पूछने गए तो वह धमकाने लगे। उन्होंने कहा कि वह उनके परिवार को एससी/एसटी के मुकदमें फंसवा देंगे। परिवार ने स्थानीय थाने से लेकर जिले तक के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। विवश होकर अदालत का सहारा लेना पड़ा।