घर से शहादतगंज जाने को बताकर निकला युवक लापता, परिजन परेशान
घर से शहादतगंज जाने को बताकर निकला युवक लापता, परिजन परेशान
पीड़ित पिता ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी
गोंडा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव से शुक्रवार की सुबह शहादत गंज फैजाबाद जाने को बताकर घर से निकला युवक लापता हो गया। युवक की काफी खोजबीन के बाद पता ना चलने से पीड़ित पिता ने थाने में सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पोस्ट कटरा शिवदयालगंज के ग्राम फतेपुर निवासी बैजनाथ पुत्र गंगा प्रसाद ने दर्ज कराई गुमशुदगी में कहा है कि उनका पुत्र रोहित कुमार उम्र लगभग 28 वर्ष दिनांक 22.11.2024 को समय सुबह लगभग 10 बजे शहादत गंज फैजाबाद जाने को बताकर घर से निकला था,जब शाम तक वापस नहीं आया तो उसके मोबाइल नंबर पर काल किया गया तो नंबर बंद मिला। उसके बाद रिश्तेदार व परिचितों के पास जाकर व फोन द्वारा पता किया गया पर कोई पता नहीं चल सका। उसका हुलिया रंग गोरा बाल छोटा मीडियम दाढ़ी, नीला जींस पैंट व काली शर्ट, काले रंग की सदरी पहने हुए था। पीड़ित परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन लापता युवक का कहीं पता नहीं चला है।