साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से उड़ाए 2.97 लाख,थाने में दी गई तहरीर

दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही व रकम वापस दिलाने की हुई गुहार

 

 

कर्नलगंज,गोण्डा। ठगों द्वारा साइबर अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के चौरी चौराहा निवासी रमेश कुमार के खाते से ठगों ने 2,97,999 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित रमेश कुमार पुत्र नंदकुमार ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर 8709923913) से कॉल आई। कॉल के तुरंत बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। जब तक वह समस्या समझ पाते,ठगों ने उनके बैंक खाते को खाली कर दिया। इस घटना ने रमेश को गहरा सदमा लगा,क्योंकि उसी दिन उनकी बहन की शादी थी। रमेश कुमार के मुताबिक,उनके बैंक खाता नंबर 8247001700013878 को ठगों द्वारा निशाना बनाया गया। साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल को हैक कर खाते से पूरी रकम उड़ा ली। घटना की जानकारी होने पर रमेश ने तत्काल संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने निवेदन किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और उनकी गाढ़ी कमाई उन्हें वापस दिलाई जाए। ऐसे में साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाएं यह सवाल खड़ा करती हैं कि आम जनता की मेहनत की कमाई कब तक ऐसे ठगों का शिकार होती रहेगी। पुलिस और साइबर विभाग से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए और ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

Back to top button