लखीमपुर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर थाने के बाहर धरने पर बैठे कहा सपा के लोग चलाते हैं थाना
लखीमपुर खीरी। भाजपा कार्यकर्ता मितौली निवासी प्रदीप शुक्ल के घर पर पत्थर फेंकने वाले सपा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाई न होने को लेकर आज करीब 12 बजे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता , पूर्व राज्यसभा सांसद व विधायक सौरभ सिंह सोनू के पिता जुगुल किशोर पुलिस की कार्यशैली से आहत होकर मितौली थाना के सामने धरने पर बैठ गए। विधायक मितौली सौरभ सिंह, विधायक गोला अमन गिरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। करीब साढ़े चार बजे पूर्व सपा विधायक सुनील लाला के भाई राम खेलावन सहित पांच को नामजद करते हुए 20- 25 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली तब हंगामा शांत हुआ। एसपी गणेश साहा ने बताया कि पुलिस यथोचित कार्यवाई करेगी।