जरूरतमंद छात्र छात्राओं की बल्ले – बल्ले, निःशुल्क मिलेंगे कोचिंग
बिहारी कल्याण मंच सिलीगुड़ी ने आज से शुरू की माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए निःशुल्क कोचिंग परीक्षा

– साहू भवन में भी शुरु हुई कोचिंग, विद्यार्थियों को मिलेगा मौका
अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के तहत 47 वार्डों में पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में हिंदी भाषी छात्र छात्राएं परेशान होते है। कई बार चाहकर भी परीक्षा में नहीं बैठते है क्योंकि उनकी तैयारी पूरी नहीं होती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर वर्ष 2017 से बिहारी कल्याण मंच ने निःशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया।तो दूसरी ओर साहू समाज की ओर से साहू भवन में निःशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। बिहारी कल्याण मंच की ओर से बताया गया कि इस वर्ष भी मंच ने माध्यमिक परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए आयोजित निःशुल्क कोचिंग परीक्षा में 258 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें शहर के अनुभवी और विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन मिला।इस बार की विशेषता यह रही कि परीक्षा में ऐसे छात्र भी शामिल हुए, जो पिछली बार किसी कारणवश उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे। मंच की ओर से निःशुल्क कोचिंग का लाभ पाकर इन विद्यार्थियों ने न केवल आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि बेहतर प्रदर्शन की दिशा में कदम बढ़ाने के हौसला दिया। उन्हें बताया गया कि इस पहल का परिणाम हर वर्ष उत्कृष्ट रहा है। यहां से कोचिंग पाकर 98% विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विशेष बात यह रही कि पिछली बार असफल हुए सभी छात्र भी प्रेरणा लेकर परीक्षा में शामिल हुए और 100% सफलता का रिकॉर्ड कायम किया।विद्यार्थियों से की गई अपील: बिहारी कल्याण मंच ने माध्यमिक परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी हिन्दी, बंगला, इंग्लिश, और नेपाली माध्यम के विद्यार्थियों से निःशुल्क कोचिंग क्लास में जुड़ने की अपील की है। यह कोचिंग शहर के प्रतिष्ठित शिक्षकों के मार्गदर्शन में आयोजित की जाती है, जिससे विद्यार्थी अपनी कमजोरियों को दूर कर सकें और माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करें। मंच की ओर से अध्यक्ष अत्रि शर्मा, सचिव बिपिन गुप्ता और उपाध्यक्ष कर्मवीर ओझा ने बताया कि बिहारी कल्याण मंच का उद्देश्य है कि समाज का कोई भी विद्यार्थी परीक्षा में असफल न हो। मंच सभी विद्यार्थियों को यह अवसर प्रदान कर रहा है कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन का लाभ उठाएं, अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और अपने परिवार, स्कूल, और शहर का नाम रोशन करें। सभी जरूरतमंद छात्र छात्राओं से अपील की गई है कि इस मौका का लाभ उठाये ओर मंच के साथ जुड़कर अपने समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करे।