चोरी के माल सहित बंग्लादेशी घुसपैठिए को गोण्डा नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोण्डा।नगर कोतवाली के आवास विकास कालोनी में चोरी करने वाला बंग्लादेशी घुसपैठिए को पुलिस ने चोरी के बीस हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
नगर कोतवाली के आवास विकास कालोनी मकान संख्या 2176 निवासी गुरु प्रसाद तिवारी निकट प्रेरणा पार्क के घर में अज्ञात चोरो द्वारा घर मे घुसकर बीते माह चोरी कर रखे बहुमूल्य सोने चांदी की आभूषणो की चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे पीड़ित ने नगर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया था।
दर्ज मुकदमे के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस चोरो के तलाश मे जुटी हुई थी। रविवार को नगर कोतवाली पुलिस ने नगर के सतईपुरवा रोड़ निकट रेलवे स्टेशन गोण्डा के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से बीस हजार रूपए बरामद होने पर पुछ-ताछ शुरू की तो उसने अपना नाम डालिम पुत्र तजम्मुल गमस्तापुर साहिब ग्राम चापाई नवाबगंज बांग्लादेश का रहने वाला बताया।
उसने बताया की 06 नवम्बर 024 को अवैध तरीके से घुसपैठ करके भारत में आकर पहले 05 दिन तक हवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रूका था। उसके बाद ट्रेन पकड़कर कानपुर आया और वहाँ काम खोजने लगा काम नही मिलने पर गोण्डा में आवास विकास कालोनी में 25 नवम्बर 2024 के दिन में काम खोजा नही मिला उसी दौरान प्रेरणा पार्क के पास एक मकान देखा जो ताला बंद था उसी 25/26 नवम्बर 2024 की रात्रि ताला तोड़कर मकान से जेवरात चोरी करके चोरी की माल नेपाल में ले जाकर बेच दिया था। प्राप्त पैसे लेकर वापस गोण्डा आ गया था तथा पुनः चोरी करने के फिराक में था।
गिरफ्तार घुसपैठी अभियुक्त डालिम के पास से (फर्जी आधार कार्ड पता- ग्राम स्वरूपादाह पोस्ट- हाकिमपुर नार्थ 24 परगनास पश्चिम बंगाल )
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया है की चोरी के आरोप मे गिरफ्तार अभियुक्त बांग्लादेश का घुसपैठी है जिसे चोरी की गयी सोने चानी के गहनो की बिक्री कर रखे गये बीस हजार रूपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया है जिसे चोरी सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।