Basti News: सीएम योगी ने ओमनी हॉस्पिटल और मल्टीस्पेशलिटी ट्रामा सेंटर का किया शुभारंभ

Basti News: सीएम योगी ने ओमनी हॉस्पिटल और मल्टीस्पेशलिटी ट्रामा सेंटर का किया शुभारंभ

उप्र बस्ती जिले में कर्मा देवी समूह के 15 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ओमनी हॉस्पिटल और मल्टीस्पेशलिटी ट्रामा सेंटर की शुभारंभ हुआ है। कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल की पूरी दुनियां में मांग हैं। चीन ने कोरोना के समय धोखा दिया, हमने अपनी दवाओं से लोगों की जान बचाई। दूसरे देश के लोग भी यहां से बनी दवाइयों से लाभान्वित हुए।
कहा कि हम उत्तर प्रदेश में फार्मा पार्क बना रहे हैं। यहां जो बीज बोया गया है वह अब बट वृक्ष बनने की ओर है। यह पूर्वजों के प्रति सच्ची प्रेरणा है। स्वावलंबन घर परिवार नहीं समाज और देश का भी स्वावलंबन बन जाता है। यहां परिश्रम की पराकाष्ठा को महत्व दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में बनाने का संकल्प लिया है। जब जिले, प्रदेश आत्मनिर्भर बनेंगे तो देश भी आत्मनिर्भर बनेगा। भारत 1947 से लेकर 2019 तक 11वें तो अब तक पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। दुनियां के जो 100 प्रतिष्ठित कम्पनियां हैं, उनमें 20 सीईओ भारत के हैं। हमने हर जगह अपनी पहचान बनाई है। यहां की तकनीकी की पहचान भी आगे बढ़ी है।

मुंडेरवा चीनी मिल के दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सरकार ने मिल बेच दिया। हमने विधायक दयाराम चौधरी के कहने पर चीनी मिल दिया। यहां कोई कह सकता था कि मेडिकल कालेज होंगे। यहां त्रिकाल दर्शी वशिष्ठ ऋषि के नाम से मेडिकल कालेज है। हमने सिद्धार्थनगर, कुशीनगर और देवरिया को भी मेडिकल कालेज दिया है। विधायक अजय सिंह के प्रयास से मखौड़ाधाम विकसित हो रहा है। तपसी आश्रम में देश के पूर्वजो के लिए भंडारा का आयोजन अद्भुत है।

Back to top button