Basti News: खाते में मोबाइल नंबर बदल कर ठगो ने उड़ाये 20 लाख
Basti News: खाते में मोबाइल नंबर बदल कर ठगो ने उड़ाये 20 लाख
उप्र बस्ती जिले में बैंक खाता का मोबाइल नंबर बदल करके बीस लाख रुपये के ठगी का मामला सामने आया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने बैंक के अज्ञात कर्मियों और साइबर अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच एसआई विश्वमोहन राय को सौंपी गई है।
जनहित संस्था के कुंवर ब्रह्मदेव उपाध्याय निवासी कंथुई थाना सोनहा ने तहरीर बताया है कि एक निजी बैंक की शाखा में राजन मिश्रा का खाता है। आरोप है कि मार्च 2023 में खाताधारक राजन मिश्रा के खाते में दर्ज मोबाइल नंबर को रिएक्टिवेट किया गया। इसके बाद उनके खाते में दूसरा मोबाइल नंबर एक्टिवेट कर दिया गया। इसकी मदद से निजी बैंक कर्मियों व साइबर अपराधियों ने राजन मिश्रा के खाते से अवैध रूप से बीस लाख रुपये का लेन-देन किया। इसकी जानकारी होने पर शिकायत पुलिस में की गई। सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 व 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।