Basti News: नगर पालिका क्षेत्र में गुमटी के नाम पर अधिक वसूली का आरोप

Basti News: नगर पालिका क्षेत्र में गुमटी के नाम पर अधिक वसूली का आरोप

उप्र। बस्ती शहर के नगरपालिका क्षेत्र के सड़क की पटरियों पर नगर पालिका लोहे की गुमटी रखवा रही है, जिससे नाली पर अतिक्रमण हो गया है। गुमटी को नियम विरुद्ध तरीके से रखकर लागत से अधिक रुपये में बचने का कुछ लोगो ने आरोप लगाया है।
क्षेत्र के भानु प्रकाश चतुर्वेदी, बृजमंगल देव बरनवाल, अरविंद कुमार गुप्ता, सुरेंद्र प्रताप सिंह, आदित्य कुमार, सुग्रीव श्रीवास्तव, सुनील ने कमिश्नर, डीएम और एडीएम को पत्र भेजकर अवगत कराया है। पत्र में कहा है कि नपा बोर्ड ने जनपदीय प्रभारी एवं मंडलीय नियंत्रक आयुक्त को अंधकार में रखते हुए नपा क्षेत्र में मुख्य सड़कों पर तीन सौ से चार सौ लोहे की गुमटियों को रखवा दिया है।

बस्ती महायोजना- 2031 के लिए निर्धारित की गई सड़कों की चौड़ाई की सीमा परिधि के अंदर ही अवैध एवं अनैतिक रूप में गुमटी रखकर अवैध एवं अनुचित रूप से लाभ लिया जा रहा है, उस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पत्र में कहा है कि बोर्ड की बैठक में जिन अधिकारियों के हस्ताक्षर कर उन्हें इससे अवगत कराना था, उन्हें अंधकार में रखा गया और प्रस्ताव चुपके से पास कराया दिया गया। बस्ती महायोजना- 2031 में मालवीय रोड की चौड़ाई 30 मीटर है, गांधीनगर रोड अमहट से लेकर नेहरू तिराहा तक 33.50 है, नेहरू तिराहा से टीबी अस्पताल तक 33.50 मीटर की है। इन्हीं सड़कों पर नपा ने अपनी सीमा में गुमटी रखवा रही है। इसके नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की वसूली की जा रही है, जबकि नपा के तिजोरी में सिर्फ 1.70 लाख जमा करने का प्रविधान बनाया गया है।
—————-
सुनिष्ठा सिंह, एसडीएम और ईओ ने कहा कि सड़कों की चौड़ाई के अंदर गुमटी रखने संबंधी बोर्ड के प्रस्ताव के बारे में संपत्ति लिपिक से जानकारी ली जाएगी। गलत होने पर कार्रवाई किया जायेगा।

Back to top button