Basti News: बिना लाइसेंस के चलता मिला गट्टा, बतासा व रामदाना बनाने का कारखाना नमूना लेकर भेजा जांच के लिए
Basti News: बिना लाइसेंस के चलता मिला गट्टा, बतासा व रामदाना बनाने का कारखाना नमूना लेकर भेजा जांच के लिए
उप्र बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा कस्बे में बतासा व रेउड़ी सहित अन्य मिष्ठान सामग्री के कारखाने पर बृहस्पतिवार को सहायक खाद्य आयुक्त बस्ती मंडल की टीम ने छापेमारी किया। मौके पर मिले खाद्य सामग्री का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। कुल 6,66,712 रुपये की खाद्य सामग्री बरामद हुई, जिसे सील कर दिया गया।
उजियानपुर गांव निवासी घनश्याम कुदरहा-लालगंज मार्ग पर अपने घर मैं कई वर्षों से गट्टा, बतासा व रामदाना बनाकर आपूर्ति करते थे। रोज की तरह वे घर के सामने पिकअप गाड़ी में गुड़ की चिक्की भरे गतों को लाद रहे थे। इसी बीच लालगंज की तरफ से सहायक आयुक्त खाद्य डीके पांडेय, सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 डीआर मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चौधरी व सुभेष कुमार पहुंचे।
घनश्याम के मकान में जाने लगे तो परिवार के लोगो ने विरोध किया। विरोध देख थानाध्यक्ष लालगंज को सूचना दी गई। चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो सभी अधिकारी घर के अंदर गए और जांच शुरू की। मौके पर तीन घंटे सघन जांच के बाद बतासा, रामदान, मूंगफली युक्त गुड़ चिक्की,चीनी वाली चिक्की, इलायची दाना, गट्टा बनता मिला। कमरे में भारी मात्रा में मटर दाल, खड़ा मटर व तिल मिला।
सहायक आयुक्त खाद्य बस्ती मंडल डीके पांडेय ने बताया कि घनश्याम के पास मिष्ठान सामग्री बनाने का कोई लाइसेंस नहीं मिला।
मटर की दाल 7830 किलोग्राम, खड़ा मटर 2520 किलोग्राम, सफेद घुला तिल 81 किलोग्राम, चिक्की 10 क्विंटल बरामद हुआ। कुल 6,66,712 रुप का सामान सील कर नमूना लेने के बाद जांच के लिए उसे लैब भेज दिया गया है।