दो किलोग्राम सोना बिस्कुट समेत किशनगंज के दो तस्कर गिरफ्तार

दो किलोग्राम सोना बिस्कुट समेत किशनगंज के दो तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई को मिली कामयाबी
अशोक झा, सिलीगुड़ी: गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी डीआरआई की टीम ने 13 सोने के बिस्कुट के साथ किशनगंज के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों का नाम जेठ मोहन बोसाक (28 )पिता स्वर्ग जगाई बोसाक, वार्ड नो. 10, दिलावरगंज डिस्ट: किशनगंज, बिहार-855108 तथा
महेश चौधरी (45)पुत्र बिजय चौधरी,वार्ड नं. 22, खगड़ा गेट नंबर-3नियर हम्फिया मदरसा, किशनगंज बिहार-855107खगरा, जिला: किशनगंज है। है। दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। बताया गया कि जब्त बिस्कुट का कुल वजन 1814.50 ग्राम है।जिसका मूल्य 1,18,81,253 रुपये है। एक मारुति डियर V XI कार जिसकी कीमत 4,14,338 रुपये है। सोना जब्ती का कुल मूल्य: 1,22,95,591 रुपये है। यह कि उक्त दोनों आरोपी व्यक्तियों के समन कार्यवाही के तहत उक्त वाहन के साथ डीआरआई कार्यालय में आने के बाद, डीआरआई अधिकारियों द्वारा विशेषज्ञ मोटर मैकेनिकों की मदद से जिसके परिणामस्वरूप कुल तेरह (13) आयताकार पीले रंग के धातु के बिस्कुट जब्त किए गए, जिनके बारे में माना जाता है कि वे विदेशी मूल के तस्करी किए गए सोने के हैं, जिन पर विदेशी निशान लगे हुए हैं। उक्त बिस्कुट इंजन कम्पार्टमेंट के एयर फिल्टर बॉक्स के अंदर छुपाए गए थे।जिसका नंबर WB- 74BE-6589 है।

Back to top button