दिनदहाड़े लूट कांड का 50 घंटे में हुआ खुलासा, नगदी समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार
एसपी किशनगंज के व्यू रचना में अपराधी आए पकड़ में, स्थल निरीक्षण कर गठित की थी टीम

अशोक झा, सिलीगुड़ी: कहते है कि पुलिस अपने पर आ जाए तो क्या कुछ नहीं कर सकती है। अपराधी चाहे पाताल में छुप कर बैठा हो उसे ढूंढ निकालती ही। कुछ ऐसा ही देखने को मिला बंगाल के पड़ोसी राज्य बिहार के पोठिया में। किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के सूझबूझ और कुशल अपराध नियंत्रण देखने को मिला। मंगलवार की शाम हथियार के बल पर पोठिया थाना क्षेत्र में ठाकुरगंज के मवेशी व्यापारी मो फैजान से 5 लाख 95 हजार रुपए लूट लिया था। एसपी किशनगंज द्वारा एसआईटी गठित की थी। इस टीम ने एसडीपीओ-2
टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लूट की राशि से 1 लाख 11 हजार 900 नगदी, लुट में प्रयोग किए गए बाइक, समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी सागर कुमार ने बताया कि , 17 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे पानबाड़ा के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने वारदात को दिया था। मामले में हिस्ट्रीशीटर यूनुस, जियाउल और हसीबुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन अपराधियों में दो का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है। विधि संगत कारवाई करते हुए और जानकारी जुटाई जा रही है।
क्या थी पूरी घटना : लूट कांड में पीड़ित व्यापारी मो फैजान ने बताया कि मंगलवार को रामगंज हाट में मवेशियों की बिक्री के बाद नगदी छह लाख पचास हजार रुपये लेकर वह घर जालमिलिक (ठाकुरगंज) जा रहे थे। बंगाल की ओर से दो बाइक पर सवार चार युवक रामगंज से उनका पीछा कर बिहार में प्रवेश किया। फैजान ने पुलिस को बताया कि जब वह रामगंज बाजार से निकले तो एक अज्ञात युवक ने उनका मोबाइल नंबर लिया थापूरे रास्ते उसे वह फोन कर डिस्टर्ब करता रहा था। उसने बताया कि जब वह पानबाड़ा एवं भेंगलीभीठा गांव के समीप बांसझार के पास पहुँचे। देखा कि पहले से दो बदमाशों ने पक्की सड़क पर बांस गिराकर उनके बाइक को रोक दिया है। हम कुछ बोलते उससे पहले हथियार निकलकर बट से मुंह मे वार कर दिया। लहूलुहान होने पर मुझे जमीन पर गिरा दिया। बैंग में रखे छह लाख पचास हजार लेकर बंगाल की तरफ भाग निकला।
इस संबंध में वादी के बयान के आधार पर सुसंगत धारा में पोठिया थाना कांड सं0-385/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, ठाकुरगंज के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार भौतिक साक्ष्य संकलन / तकनीकी साक्ष्य संकलन करते हुए अप्राथमिक अभियुक्तों के विरूद्ध त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी की जहां से युनुस उर्फ युसुफ, पे०-ईजाबुल हक, सा०-फुलहरा, थाना-पोठिया, जिला-किशनगंज, जेबला उर्फ जियाबुल, पे०-मो. जलाल, सा० भटिया बस्ती, थाना-पोठिया, जिला-किशनगंज, के विरूद्ध छापामारी करते हुए लूटी गई राशि में से 1,11,900/- रूपए तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल नं0-WB-91-B- 0025 के साथ बुधरा पुल डोक नदी के समीप गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान एवं अग्रतर तकनीकी / भौतिक अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल तीसरे अप्राथमिक अभियुक्त हसिबुल हक, पे०-हनीफद्दीन, सा०-मिलिक बस्ती, थाना-पोठिया जिला-किशनगंज को छापामारी कर चोंचपाड़ा मदरसा, पोठिया के समीप गिरफ्तार किया गया। साथ ही साथ लूटी गई शेष राशि एवं घटना में प्रयुक्त अन्य मोटरसाईकिल की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। उक्त पकड़ाये युनुस उर्फ युसुफ का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास पोठिया थाना कांड सं0-10/18, दिनांक 17.01.18, धारा-395/397 भा०द०वि० एवं 3/4 विस्फोटक अधिनियम । पोठिया थाना कांड सं0-11/18, धारा-147/148/149/114/307/353 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 विस्फोटक अधिनियम।बहादुरगंज थाना कांड सं0-11/23, धारा-379/411 भा०द०वि०। कोचाधामन थाना कांड सं0-03/23, दिनांक 05.11.23, धारा-379 भा०द०वि० ।कोचाधामन थाना कांड सं0-10/23, दिनांक 06.01.23, धारा-379/511 भा०द०वि० । पहाड़कट्टा थाना कांड सं0-02/23, धारा-379 भा०द०वि० ।
पौआखाली थाना कांड सं0-33/22, दिनांक-26.12.22, धारा-379 भा०द०वि० । टेढ़ागाछ थाना कांड सं0-06/23, दिनांक-15.01.23, धारा-379 भा०द०वि०। जियाउल उर्फ जेबलाका पोठिया थाना कांड सं0-54/17, दिनांक-23.03.17, धारा-379/414 भा०द०वि० एवं 25 (1बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ठाकुरगंज थाना कांड सं0-27/17, दिनांक-29.03.17, धारा-379 भा०द०वि० शामिल है।
एसपी ने किया था अधिकारियों के साथ स्थल का दौरा : घटना के बाद रात को उद्भेदन को लेकर एसपी सागर कुमार रात को घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल पर अबतक की जांच ओर घटना की क्रमवार जानकारी सभी बिंदुओं पर लेते हुए आसपास के लोगों से बात की। एसपी सागर कुमार ने पुलिस अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने घटना को लेकर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह से आवश्यक बातचीत की। जानकारी ली कि घटना स्थल से बंगाल की दूरी कितनी है। एसपी ने सीसीटीवी फुटेज की भी जानकारी ली। एसपी ने टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए घटना के उद्भेदन में हर संभव प्रयास का निर्देश दिया। घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस, बंगाल पुलिस से भी संपर्क साध रही है। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह,पोठिया थानाध्यक्ष व बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार की मौजूदगी में एक एसआईटी गठित की गई। छापेमारी टीम में शामिल सदस्य: मंगलेश कु० सिंह, अनु०पु०पदा०-2, ठाकुरगंज ।अभिनव परासर, परि०पु०उपा०, किशनगंज।. पु०नि० अरूण कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, ठाकुरगंज। पु०नि० अंजय अमन, थानाध्यक्ष, पोठिया थाना। पु०अ०नि० निशाकांत कुमार, थानाध्यक्ष, बहादुरगंज थाना। पु०अ०नि० चंदन कुमार, थानाध्यक्ष, पहाड़कट्टा थाना। पु०अ०नि० राजू कुमार, प्रभारी छत्तरगाछ कैंप। पु०अ०नि० कुणाल कुमार, थानाध्यक्ष, अर्राबाड़ी थाना परि०पु०अ०नि० विपिन कु० सिंह, पोठिया थाना। परि०पु०अ०नि० प्रदीप कुमार, पोठिया थाना।परि०पु०अ०नि० सुजीत कुमार, पोठिया थाना।. सि० मनीष कुमार, तकनीकी शाखा, सि० इरफान हुसैन, तकनीकी शाखा शामिल थे जिसका नतीजा सामने आया है।