Basti News: पांडेय पोखरा से हटेगा अतिक्रमण होगा सौन्दर्याकरण मां शक्ति सेवा संस्थान के निदेशक तेज प्रताप सिंह ने उठाया बीड़ा

Basti News: पांडेय पोखरा से हटेगा अतिक्रमण होगा सौन्दर्याकरण मां शक्ति सेवा संस्थान के निदेशक तेज प्रताप सिंह ने उठाया बीड़ा

उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका परिषद क्षेत्र महरीखावां वार्ड के पांडेय पोखरा से हटेगा अतिक्रमण होगा सौन्दर्याकरण । जिसको लेकर एडीएम वित्त एवं प्रशासन प्रतिपाल सिंह चौहान ने एसडीएम शत्रुघ्न पाठक से रिपोर्ट मांगी है। तहसीलदार की टीम अमृत सरोवर का पैमाइश कराएगी और जिन्होंने भी अतिक्रमण किया है, उसे खाली कराया जाएगा। सरोवर परिक्षेत्र में अवैध रूप से बने मकानों पर बस्ती विकास प्राधिकरण भी कार्रवाई करेगा। जिससे पांडेय पोखरा अतिक्रमण से मुक्त हो जायेगा। इसकी पहल मां शक्ति सेवा संस्थान के निदेशक तेज प्रताप सिंह ने की है। उन्होंने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और स्थानीय निकाय के क्रम में एसडीएम वित्त एवं प्रशासन प्रतिपाल सिंह चौहान ने एसडीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने निर्देशित किया है कि पांडेय पोखरा के जीणर्णोद्धार एवं सौन्दर्याकरण के संबंध में प्रस्ताव

शासन को भेजा जाए। पोखरा किस राजस्व ग्राम के अंतर्गत आता है और उस पर किसका स्वामित्व है, इसके लिए जांच कराकर आख्या भी प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि पांडेय पोखरा को अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल शुरू हुई है। इसकी पैमाइश कर तहसील प्रशासन को अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए हैं। तहसील प्रशासन, बस्ती विकास प्राधिकरण और नगर पालिका परिषद सहित स्थानीय पुलिस टीम संयुक्त रूप से अवैध कब्जा हटाने का कार्य करेगी। इसके बाद सौन्दयीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाएंगे।

Back to top button