सिलीगुड़ी वार्ड 8 में शोभायात्रा नगर भ्रमण के साथ वार्ड उत्सव का शुभारंभ
वार्ड की प्रतिभा को निखारने का नाम है "अद्वेष", बच्चे से बुजुर्ग और युवा महिलाएं भी ले रहीं है भाग

अशोक झा, सिलीगुड़ी: आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिलीगुड़ी वार्ड आठ में रंगारंग शोभायात्रा और नगर भ्रमण के साथ वार्ड उत्सव का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विधायक शंकर घोष, नगर निगम में विरोधी दल नेता अमित जैन, वार्ड पार्षद विवेक सिंह,अनिता महतो वार्ड पार्षद शालनी डालमिया समेत बड़ी संख्याएं वार्ड कमेटी और वार्ड के लोग मौजूद थे। शालनी डालमिया ने बताया कि
सिलीगुड़ी अपनी सामाजिक और संस्कृति के पहचान के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहती है। इसी की कड़ी है वर्ष में एक बार प्रत्येक वार्ड में होने वाला वार्ड उत्सव। शहर के व्यापारियों के हृदय स्थली कहे जाने वाले इस वार्ड में आज वार्ड उत्सव “अद्वेष”का शुभारंभ हुआ है। यह उत्सव 28 को पुरस्कार वितरण और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। 29 दिसंबर को वार्ड के 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को लेकर वन भोज किया जाएगा। अभी वार्ड का मार्ग परिक्रमा सम्पन्न हुआ। उसके बाद चित्रांकन प्रतियोगिता, मेहंदी एवं मंडाला आर्ट, कैरम प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता , अंताक्षरी प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दूसरे दिन खेल प्रतियोगिता, एक मिनट प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। तीसरे दिन शॉट क्रिकेट प्रतियोगिता , निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर, पुरस्कार वितरण एवं भव्य समापन समारोह का आयोजन होगा। वार्ड उत्सव के अंतिम दिन वन भोज के साथ इसका समापन होगा।