चंदे से मालामाल हुई भाजपा, दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय कांग्रेस

अशोक झा, नई दिल्ली: साल 2024 लगभग खत्म होने वाला है। नए साल के आगाज में कुछ ही दिन बचे हैं। उसके जश्न की तैयारियां चल रही है। मगर क्या आप जानते हैं कि इस साल की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी कौन सी है? साल 2023-24 में ज्यादातर पार्टियों को करोंड़ो रुपए का चंदा मिला है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और दूसरे नंबर पर कांग्रेस का नाम शामिल है। चुनाव आयोग ने दी रिपोर्ट:2023-24 में ट्रस्ट और कॉर्पोरेट हाउसेज ने बीजेपी ने 2,244 करोड़ रुपए दिए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 3 गुना अधिक है। वहीं कांग्रेस पार्टी को पिछले साल 79.9 करोड़ रुपए मिले थे, जो इस साल बढ़कर 288.9 करोड़ हो गया है। इन पार्टियों के चंदे की रिपोर्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।BJP 2244 BRS 580 Congress 289 YSRCP 184TDP 100DMK 60AAP 11TMC6 पर चंदा का आंकड़ा रहा।
प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से मिला सबसे अधिक चंदा:चुनाव आयोग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से 723.6 करोड़ और कांग्रेस को 156.4 करोड़ रुपए मिले हैं। इसका मतलब है कि बीजेपी की एक-तिहाई और कांग्रेस की आधे से ज्यादा डोनेशन प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से ही मिला है। पिछले साल प्रूडेंट में सबसे ज्यादा पैसे देने वाली कंपनियों में सीरम इंस्टीट्यूट, मित्तल ग्रुप और भारती एयरटेल का नाम शामिल था।कैसे मिलता है चंदा?:बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2024 में इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को रद्द कर दिया था। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने के लिए डायरेक्ट ट्रांसफर या इलेक्टोरल ट्रस्ट रूट का इस्तेमाल करना पड़ता है। पिछले साल की तुलना में इस साल बीजेपी को 212% ज्यादा चंदा मिला है। हालांकि यह पहली बार नहीं है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी को 742 करोड़ और कांग्रेस को 146.8 करोड़ का चंदा मिला था।पार्टी 2023-24 में मिलने वाला
क्षेत्रिय की पार्टियों की बात करें तो 2023-24 में BRS को 495.5 करोड़ रुपए, DMK को 60 करोड़ रुपए, YSR कांग्रेस को 121.5 करोड़ रुपए और JMM 11.5 करोड़ रुपए चंदा मिला है। वहीं AAP को 11.1 करोड़ रुपए का चंदा मिला है, जो पिछले साल 37.1 करोड़ था। ऐसे में AAP के चंदों में कमी दर्ज की गई है। साथ ही BSP को मात्र 20,000 रुपए का चंदा मिला है।