गौरीशंकर भानीरामका पुनः निर्विरोध बने गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष, दुर्गेश पांडे महामंत्री व सुरेश सुल्तानिया बने कोषाध्यक्ष

गौरीशंकर भानीरामका पुनः निर्विरोध बने गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष, दुर्गेश पांडे महामंत्री व सुरेश सुल्तानिया बने कोषाध्यक्ष

*34 वीं बार निर्विरोध चुने गये हैं अध्यक्ष भानीरामका*

*37 साल से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बहराइच जिलाध्यक्ष का पद भी संभाल रहे हैं भानीरामका*

बहराइच 26 दिसम्बर। गल्ला व्यापार मंडल के वार्षिक चुनाव में नामचीन व्यापारी नेता गौरीशंकर भानीरामका को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है, चुनाव में दुर्गेश पांडे को महामंत्री व सुरेश सुलतानिया कोषाध्यक्ष चुना गया है।

पिछली समिति में गल्ला व्यापार मंडल उपाध्यक्ष रहे संजय टंडन ने बताया कि गौरीशंकर भानीरामका 34वीं बार निर्विरोध गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। बुधवार को हुए चुनाव में श्री भानीरामका के नाम का प्रस्ताव विनोद राजगढ़िया तथा समर्थन संजय टंडन ने किया था, कोई दूसरा नामांकन नहीं होने पर भानीरामका को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।

महामंत्री पद के लिए दुर्गेश पांडे व दीप नारायण साहू ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, मतदान हुआ, मतगणना के पश्चात दुर्गेश पांडे को निर्वाचित घोषित किया गया।
एक ही नामांकन होने की स्थिति में कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश सुलतानिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।
जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रमोद डालमिया चुनाव अधिकारी बनाए गये थे।
गौरतलब है कि पिछले 37 वर्षों से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के साथ श्री भानीरामका का नाम प्रदेश के प्रमुख व्यापारी नेताओं में लिया जाता है।

विजयी घोषित होने के उपरांत अध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होना मेरे लिए अत्यंत गर्व और जिम्मेदारी का अवसर है। आपके विश्वास और समर्थन के लिए मैं सदैव कृतज्ञ रहूंगा। मैं आश्वस्त करता हूं कि गल्ला व्यापार मंडल के सभी सदस्यों के हितों की रक्षा और व्यापारिक विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। हमारा उद्देश्य व्यापार मंडल को नई ऊंचाइयों तक ले जाना और सभी व्यापारियों के लिए एक सहयोगपूर्ण और प्रगतिशील वातावरण बनाना होगा। आप सभी से अनुरोध है कि अपने सुझाव और विचार हमारे साथ साझा करते रहें ताकि हम सामूहिक प्रयासों से गल्ला व्यापार मंडल को और अधिक सशक्त बना सकें।”
चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को निर्यातक अशोक मातनहेलिया, उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दीपक सोनी ‘दाऊ जी’, जिला महामंत्री बृजमोहन मातनहेलिया, उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, नवनीत अग्रवाल, मुश्ताक अहमद, महामंत्री आशीष कंसल, कोषाध्यक्ष सुमित खन्ना, विनोद राजगढ़िया, विनोद अग्रवाल ‘पप्पू’, विजय छापड़िया, पंकज छाबड़ा, पुलकित अग्रवाल, विनय गुप्ता, अयाज अहमद, महेश गुप्ता, सोमी अली,सुनील अग्रवाल सहित अनेक व्यापारियों ने बधाई दी है। व्यापारियों ने केक काटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

Back to top button