वीडिओ कान्फ्रेंसिंग से जीरो पॉवर्टी फैमिली आईडी ई आफिस प्रगति संतोषजनक न मिलने पर रूका वेतन 

 

गोंडा।बृहस्पतिवार को सांय 5:00 बजे से विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीरो पॉवर्टी, फैमिली आईडी एवं ई ऑफिस के संबंध में प्रगति समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान फैमिली आईडी के अंतर्गत विकासखंड वजीरगंज एवं विकासखंड कटरा बाजार की प्रगति संताेजनक नहीं पाई गई। जिसके लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत वजीरगंज एवं कटरा बाजार का माह दिसंबर 2024 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित किए  जाने के निर्देश दिया गया है।

Back to top button